JCB ITI Recruitment 2022 | ITI Job Campus Placement

JCB ITI Recruitment 2022 | ITI Job Campus Placement | JCB ITI Jobs | JCB India Careers| ITI Pass | August 2022 

हेलो फ्रेंड्स अगर आप भी जॉब की तलास कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है, आज हम आपको JCB India Ltd  के कैंपस प्लेसमेंट की सम्पूर्ण जानकारी आपको उपल्ब्ध कराएंगे, तो अगर आप भी ITI पास है, और JCB India Ltd जैसी बड़ी कम्पनियों में जॉब करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक जॉब कैंपस है, जो की Govt ITI Bikaner और Govt Divisional ITI Gwalior में होने जा रहा है, अगर आप भी इस कैंपस में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको Govt Divisional ITI Gwalior के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, और Govt ITI Bikaner के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करना है, इस कैंपस में भाग लेने के लिए आप Govt ITI Bikaner तथा Govt Divisional ITI Gwalior में भी जा सकते है, वो भी निश्चित दिनांक को, इस कैंपस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई है, तथा इससे जुड़ी संपूर्ण अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे।

Company Name :

JCB India Ltd

Post : इस कैंपस में दो पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमे पहला कम्पनी टेक्निकल ट्रेनी, तथा दूसरा अप्रेंटिस पदों के लिए चयन किया जाना है।

Job Location : इसमें चयनित हुए लोगो को जयपुर स्थित प्लांट में कार्य करना होगा।

Salary : इस कैंपस में अलग अलग पोस्ट अलग अलग सैलरी रखी है, जो की Technical Trainee के लिए 19780/- रूपए है,और Apprentice के लिए 12000/- रुपए होगी।

अब बात करते हैं योग्यता की इस कैंपस में भाग लेने के लिए क्या क्या योग्यता चाहिए, तो सबसे पहले बात करते हैं, आयु सीमा की इसमें अगर आप फ्रेशर है तो आप की आयु 18 वर्ष से 21 वर्ष तक होनी चाहिए, तथा आप ने कही प्रशिक्षण लिया है तो आप की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष तक होनी चाहिए।

Gender : इस कैंपस में पुरूष और महिला दोनो भाग ले सकते है।

Qualification : Education में आपने 10वी कक्षा 50 प्रतिशत से पास की हो, तथा ITI 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण किया होना चाहिए, और अप्रेंटिस पदों के लिए Pass Out Year 2019 से 2022, तथा Techinical Trainee के लिए 2018 से 2021 तक पास होना चाहिए।

ITI Trade : अगर आप ने Fitter, Electrician, Welder, Machinist, Tool & Die, Diesel Mechanic, Turner, Refrigeration, Instrument Mechanic, Electronics से की है तो आप इस कैंपस में शामिल होने के पात्र हैं, तथा आपने ITI Govt ITI से पास की हो।

ITI Jobs Campus Placement Details

Campus Venue : Govt ITI Bikaner Rajasthan

Interview Date : 26 August 2022

Time : 10:00 Am

More Details : Click here


Campus Venue : Govt Divisional ITI Gwalior

Interview Date : 26 August 2022

Time : 10:00 Am

Registration Link : Click here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now